DM goes to district jail

जिला जेल जा धमके डीएम-एसएसपी, मिली यह शिकायत



वाराणसी/भदैनी मिरर। डीएम कौशल राज शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी जैसे ही औचक निरीक्षण करने जिला जेल पहुंचे वैसे ही हड़कम्प मच गया। जेल की बैरक संख्या 3,4,5 के साथ महिला बैरेक का भी निरीक्षण किया गया। हालांकि निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हुई। महिला बैरेक 115 महिलाएं व तीन बच्चों के होने की जानकारी दी गई।उन्होंने उनसे समस्या के बारे में भी पूछा।



निरीक्षण के दौरान बैरक नंबर तीन में गोरखपुर के अमीश तिवारी कैदी ने बताया कि वह 6 माह से जेल में है। वह रेलवे की कोई परीक्षा देने आया था उसी दिन लंका के किसी रेस्टोरेंट में किसी लड़की की हत्या हुई जिसमें उसे आरोपित कर दिये जाने की बात कही। बैरक चार में नसीम अख्तर भेलूपुर एनडीपीएस में 6 माह से है, उसने पेशी के लिए तारीख नहीं मिलने की शिकायत की। साथ ही कैदियों से दोपहर में भोजन का समय होने पर भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा तथा रसोई का निरीक्षण कर कैदियों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन की व्यवस्था देखी।