Christmas celebrations in the city, various events in churches ...

शहर में क्रिसमस की धूम, चर्चों और गिरजाघरों में हो रहे विभिन्न आयोजन...



वाराणसी। क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर जहां मध्य रात्रि से ही प्रभु यीशु के जन्म पर शहर के सभी चर्चों से घण्टे की आवाज के साथ ही करोल गीतों की धुनें गूंजने लगीं वहीं  कैंटोनमेंट स्थित सेंट मैरिज महागिरजाघर में मध्य रात्रि 12 बजे प्रभु ईसा मसीह के जन्म की अलौकिक झांकी देख सभी अभिभूत हो उठे। नवजात शिशु के रूप में जन्में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में ईसाई समुदाय के लोगों ने कैरोल गीत गाया और प्रभु की आराधना किया। प्रभु के जन्म के बाद ईसाई धर्म के बिशप यूजीन जोसेफ ने विधिवत सभी अनुष्ठान सम्पन्न कराए। इसके बाद बिशप सहित अन्य पुरोहितों ने अपने हाथों से सभी मे प्रसाद वितरित किया। 
जिसके बाद प्रभु यीशु की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकालकर उन्हें चरणी में स्थापित कर उनका अभिषेक किया गया। इसी के साथ ही संत मैरिज महागिरजाघर में तीन दिवसीय भव्य मेले और विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है। वहीं इस अवसर पर लाल गिरजाघर को विद्युत व रंग बिरंगे झालरों से विशेष रूप से पर सजाया गया है।
साथ ही सुबह क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों से प्रभु से प्रार्थना कर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। 
इस अवसर पर बिशप यूजिन जोसेफ के साथ पुरोहित फादर विजय, फादर अजीत, फादर थॉमस, फादर जॉन, फादर जैकब समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।