बेबी शो में छोटे बच्चों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
वाराणसी। कमल नगर सिगरा स्थित पेटल्स प्री स्कूल में रविवार को बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक हर्षवर्धन सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विद्यालय की निदेशिका रितु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बाल प्रदर्शन, रैंप वॉक, फैंसी ड्रेस, स्वस्थ्य बच्चा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस दौरान विद्यालय की निदेशिका ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के शारिरिक व मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन समय-समय पर किये जाते हैं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्रायें व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।