Children scamp at the annual festival

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने भरी उड़ान, मनवाया प्रतिभा का लोहा



वाराणसी। देश में आये दिन कभी निर्भया तो कभी उन्नाव जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। जिसे देखकर लगता है कि लोग भूल गए है कि हमारे देश में नारी शक्ति की मां दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी के रूप में पूजा होती है और यहीं पर माता को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। इसलिए आये दिन घटित हो रही देश को शर्मसार करने वाली इन घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को विकृत मानसिकता से उबारक यह समझना होगा कि भारत में सांस्कृतिक विरासत आज भी जिंदा है। उक्त बातें कमच्छा स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के प्रबंधक महिपाल दास गुप्ता ने विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह उड़ान के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आज का यह कार्यक्रम समाज में नारी सुरक्षा से सम्बंधित विषय पर आधारित है।



कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ किया गया। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर
नन्हे मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि उन्होंने सबको मंत्रमुग्ध भी किया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या नयना महापात्रा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सुशील पांडेय व पूर्णिमा सिंह ने किया व धन्यवाद ज्ञापन नयना महापात्रा ने दिया। कार्यक्रम में विनय कुमार राय, इंदु गुप्ता, समेत सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।