विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने जानी तकनीक की बारीकियां
वाराणसी। बच्चों को ज्ञान के साथ विज्ञान से जोड़ने और उनमें रुचि पैदा करने के लिए गांधी मेमोरियल स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी उड़ान का आयोजन किया गया। बढ़ती तकनीकों से रूबरू कराने के लिए विद्यालय के बच्चों ने रिमोट कैमरा, रोबोट, इलेक्ट्रॉनिक मॉडल, हाइड्रोजन मॉडल एवं चंद्रयान 2 का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पं प्रकाश मिश्र एवं चेयरमैन डॉ रामशरण लाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान ज्योतिषाचार्य डॉ पं प्रकाश ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान-अध्यात्म तीनों एक दूसरे के पूरक हैं और तीनों की विद्या लेने वाला इंसान सभ्य समाज की स्थापना कर सकता है। प्रबंधक अभिषेक सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और हम तकनीक की ओर तेजी से अग्रसर हैं। ऐसे में बच्चे-बच्चे को तकनीकी क्षेत्र में हुए नए इजादों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तकनीक के सदुपयोग से मिनटों में बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं और उसका दुरुपयोग सिर्फ हमें ही नहीं समाज को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में छात्रों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए विद्यालय हर वर्ष इस तरह की प्रदर्शनी कराता रहा है और आगे भी कराता रहेगा।