Chancellor Medal awarded to students of undergraduate and postgraduate SVDV in 101st convocation

101वें दीक्षांत में स्नातक और स्नातकोत्तर के SVDV के छात्रों को मिले चान्सलर पदक




जानें 11417 मेधावियों में किस पाठ्यक्रम को कितने मिले पदक...


वाराणसी। बीएचयू के 101वें दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को विश्वविधालय के स्वतंत्रता भवन में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक वित्त और नीति संस्थान नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ विजय केलकर रहे। इस अवसर पर 11417 मेधावियों को उपाधियाँ दी गई। जिसमें 29 छात्र-छात्राओं को मंच पर स्वर्ण पदक मुख्य अतिथि द्वारा पहनाया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।



इस वर्ष संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय छात्र शिवचर्चित मिश्रा वर्ष 2019 की समस्त स्नातकोत्तर की परीक्षाओं में सबसे अधिक सीजीपीए के आधार पर चांसलर पदक व स्व महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक दिया गया। स्नातक पर भी एसवीडीवी के छात्र अमन कुमार त्रिवेदी को वर्ष 2019 की समस्त स्नातक की परीक्षाओं में सबसे अधिक सीजीपीए के आधार पर चांसलर पदक व स्व. महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक दिया गया।




इसके अलावा समाजशास्त्र विभाग के डॉ विमल कुमार लहरी और शिक्षा संकाय के डॉ सुनील कुमार सिंह को डी लिट् की उपाधि दी गई। इसके अलावा पीएचडी की 732, एमफिल की 12, स्नातकोत्तर की 4511 तथा स्नातक की 6272 उपाधियां प्रदान की गई। वहीं पारम्परिक परिधानों में मेडल और पदक लेते छात्रों का उत्साह तालियों की गड़गड़ाहट और बढ़ा रही थी। छात्रों के गले मे लटका मेडल पूरे विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर रहा था।