सतर्कता: बिना अनुमति प्रदर्शन पर रोक
संवेदनशील इलाकों में तैनात हुई पीएसी, क्षेत्र में आला अफसर...
वाराणसी। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे बवाल के मद्देनजर वाराणसी में भी सोमवार से धारा 144 लागू कर दी गई। जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर रहा। मऊ में हुई घटना के बाद से ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गई और बिना अनुमति सभी प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश पर मजिस्ट्रेट संग अफसरों ने सड़क पर रुट मार्च करते हुए सड़कों पर भीड़ लगाने वालों को घर जाने की नसीहत भी दी। सभी थाना प्रभारियों को भी रात में गश्त करने के साथ ही अलर्ट रहने का आदेश दिया गया। उन्हें किसी भी दशा में माहौल न बिगड़ने की सख्त हिदायत दी गई और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया। साथ ही यह निर्देश दिया गया है की कोई भी विरोध प्रदर्शन बिना अनुमति नहीं किया जाएगा। वही संवेदनशील इलाकों में पीएसी लगा दी गई है। आला अफसरो ने भड़की हिंसा के बाद क्षेत्र में कॉम्बिंग शुरु कर दी।