CM met social workers on the second day, said help is always ready

दूसरे दिन सीएम समाजसेवियों से मिले, बोले मदद को हमेशा है तैयार 



वाराणसी/भदैनी मिरर। काशी को लेकर हमेशा उदार रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान देर रात कटकटाती ठंड में रैनबसेरा और काशी विश्वनाथ धाम निर्माण का स्थानीय निरीक्षण करने पहुंचे तो अफसरों के पसीने छूटने लगे। इस दौरान वह हिदायत देते रहे विकास कागजों पर नही जनता के दिल में दिखनी चाहिए। 



शनिवार सुबह गोरखपुर रवाना होने से पहले काशी से सेवा कर रहे सामाजिक लोगों से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सेवा चाहे जिस भी रुप में हो मैं मदद करने को तैयार हूँ। इस दौरान लवारिशों का फरिश्ता 'अमन कबीर' भी सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात कर गदगद अमन ने बताया कि योगी जी लगातार पूछते रहे बोलो तुम्हे क्या चाहिए, मैंने केवल उनका आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उसने अपने लावारिश लोगों की चिकित्सकीय सेवा, कबीर कुटिया सहित अपने विभिन्न कार्यों के बारे में उन्हें अवगत करवाया।