निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों में पाई गई सांस फूलने और उक्त रक्तचाप की बीमारी
वाराणसी। अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल व आई.एम्.ए द्वारा रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श व नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में वरिष्ठ टी.बी श्वास एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.के पाठक ने 160 लोगो के स्वास्थ्य का परिक्षण किया, जिसमे 100 से भी ज्यादा लोगो को एलर्जी, सांस फूलने व उक्त रक्तचाप की बीमारी पायी गयी I
इस दौरान डॉ एस.के पाठक ने बताया कि “ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, जन जागरूकता रैली, मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I
शिविर में अखिलेश, पंकज, लक्ष्मण, रूपकमल आदि लोग सम्मलित थे I