रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं की जमकर भागीदारी...
वाराणसी। आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में फोर्ड हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को भेलूपुर स्थित सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 500 मरीजों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान भी किया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि जनमानस की भलाई व स्वास्थ्य विभाग के निर्वाहन के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन माह पर यह शिविर संस्था द्वारा लगाया जाएगा। शिविर में संस्था के डायरेक्टर राजन कुमार पांडेय फोर्ड हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. रवि, डॉ. श्वेता साही, को-डायरेक्टर प्रभात साही, डॉ राजीव दीक्षित, वीर बहादुर सिंह, डॉ एसएस खुराना एवं गौरीका फाउंडेशन के सदस्य मनीष कुमार पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।