Bhu students landed in support of Jamia students

जामिया के छात्रों के समर्थन में उतरे #Bhu छात्र, फोर्स तैनात



वाराणसी/भदैनी मिरर। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध एएमयू के रास्ते पटना और अब यूपी में भी दाखिल हो गया है। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्यवाही के विरोध में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र भी अब कूद आये है। 


रविवार की रात्रि जैसे ही यह सूचना तेजी से प्रसारित हुई की दिल्ली पुलिस ने छात्रों को लाइब्रेरी और शौचालय में घुसकर पीटा है उसके बाद ही जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया। बीएचयू के छात्रों ने भी उसके बाद सिंहद्वार पहुंचकर विरोध शुरु कर दिया। सोमवार सुबह से ही छात्र हाथ में जेएमआई, जेएनयू, एएमयू के छात्रों के समर्थन में तख्ती लिए सिंहद्वार पर डट गये है। उधर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। बताते चले कि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में रविवार को जमकर उपद्रव हुआ था। घंटों बाद जाकर पुलिस ने हंगामे पर काबू पाया। एहतियातन एएमयू की परीक्षाएं रद्द कर 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया है।