जुमा से पहले प्रशासन सतर्क, कमिश्नर-एडीजी ने किया रूटमार्च
वाराणसी/भदैनी मिरर। एनआरसी-सीएए को लेकर बीते शुक्रवार को पुरे प्रदेश में हिंसक झड़प को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। डीएम-एसएसपी लगातार मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गस्त कर धर्मगुरुओं के साथ जनता को बहकावें में न आने की अपील कर रहे है। शुक्रवार (जुमा) को देखते हुए एडीजी वृजभूषण-कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह मयफोर्स मदनपुरा में फुट पेट्रोलिंग कर जनता से शांति व्यवस्था बनायें रखने की अपील की। बीते गुरूवार और शुक्रवार को शहर भर में नए कानून को लेकर तीखा विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसमे चेतगंज में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि शुक्रवार को बजरडीहा में नमाज में बाद जुलुस निकाल रहे लोगों के हिंसक रवैया को देखते हुए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी थी जिसमे एक बच्चे की मौत हो गई थी। बताते चले कि बीएचयू दीक्षांत समारोह में भी नए कानून के विरोध की तस्वीरें सामने आई थी, अब काहिविवि के प्रोफ़ेसरों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।