BHU: छात्रों ने निकाला एनआरसी और सीएए के समर्थन में रैली
पुलिस रही मुस्तैद एडीजी ने संभाली कमान...
वाराणसी/भदैनी मिरर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में फैली हिंसा के बीच वाराणसी में इसका समर्थन किया गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन किया।
सुरक्षा के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट संग लंका पुलिस पहले से ही बीएचयू गेट पर मुस्तैद थी। जिसका कमान एडीजी जोन वृजभूषण के साथ आईजी रेंज विजय मीणा ने संभाला। छात्रों की रैली जैसे ही सिंहद्वार पहुंची वैसे ही प्रशासन ने गेट बन्दकर उन्हें रोक दिया। छात्रों का कहना है की हमारी रैली का मकसद यह बताना की हिंसा के बीच ऐसे भी लोग है जो मोदी-शाह के साहसिक बिल का समर्थन करते है। जो लोग विरोध कर रहे है उन्हें नागरिक संशोधन बिल के बारे में जानकारी ही नहीं है।
छात्रों ने वंदे मातरम के नारों के साथ महिला महाविद्यालय से पदयात्रा शुरू की। जैसे ही पदयात्रा कैम्पस से बाहर निकलने लगी पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें रोक लिया। छात्रों ने पदयात्रा पुनः घूमकर विश्वनाथ मंदिर में समाप्त की।