BHU: Rajat refused to take a degree

BHU: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी से क्षुब्ध रजत ने डिग्री लेने से किया इनकार, जाने क्या लगाया आरोप...



वाराणसी/भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101 वें दीक्षांत समारोह में एक छात्र ने अपनी डिग्री इसलिए नहीं ली क्योंकि उसके अन्य साथी सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए है।



एमए हिस्ट्री ऑफ आर्ट के छात्र रजत सिंह ने डिग्री लेने से मना करते हुए कहा कि हम ऐसे सभी सांप्रदायिक कानून का विरोध करते है जो विघटनकारी है। बीते 19 तारीख को जिला प्रशासन ने अन्य साथियों को सीएए-एनआरसी कानून का विरोध शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे, 70 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। बनारस के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नही हुई थी उनके बावजूद पुलिस ने बीएचयू के छात्रों को डराने के लिए फर्जी मुकदमें लगाए हैं। आज गिरफ्तार हुए छात्रों को भी इस दीक्षांत में शामिल होना था और उन्हें भी डिग्री लेनी थी मगर वह जेल में है। उनसे विश्वविद्यालय का कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैंने भी अपनी डिग्री नहीं ली है।