BHU: 11417 degrees to be awarded in convocation

बीएचयू: दीक्षांत में मिलेंगी 11417 डिग्रियां 


 संस्कृत विद्या धर्म संकाय के दो छात्रों को चांसलर व महाराजा विभूति नारायण स्वर्ण पदक, जाने कौन होंगे मुख्य अतिथि... 



वाराणसी। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आगामी 23 व 24 दिसम्बर को आयोजित 101वें दीक्षांत समारोह में इस वर्ष छात्र-छात्राओं को कुल 11417 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। समारोह के मुख्य अतिथि नई दिल्ली के राष्ट्रीय लोक वित्त और नीति संस्थान के डॉ विजय केलकर होंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय के चांसलर न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय व कुलपति प्रो. राकेश भटनागर भी सम्मिलत होंगे। छात्र-छात्राओं को मिलने वाली उपाधियों में डी. लिट को दो, पीएचडी की 622, एमफिल की 12, स्नातकोत्तर की 4511 व स्नातक की 6272 उपाधियां शामिल हैं। इसके साथ ही समस्त संकाय के 29 छात्रों को बीएचयू पदक भी प्रदान किये जायेंगे। खास बात यह है कि चर्चा में चल रहे संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के दो छात्रों को चांसलर व स्व. महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक के साथ ही बीएचयू पदक भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुल 508 छात्रों को स्नातक व स्नातकोत्तर परिक्षाओं के लिए पदक व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।