Autos and e-rickshaws will not run from Godolia to Madagin road

गोदौलिया से मैदागिन चौराहा तक नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा,जानें कैसे तय करेंगे दूरी 




वाराणसी। गोदौलिया चौराहे से मैदागिन चौराहे तक के मार्ग को एकल दिशा मार्ग कर दिया गया है। अब इस मार्ग पर स्पेशल क्यू-आर कोड वाले ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। इस बाबत एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार ने आदेश जारी कर बताया कि मैदागिन चौराहे से क्यू-आर कोड ई-रिक्शा, चार पहिया, दो पहिया वाहनो का आवागमन अब नहीं होगा। सिर्फ आपात सेवा वाले वाले वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ सभी 2 पहिया, 4पहिया, क्यू-आर कोड संचालित ई-रिक्शा, स्कूल वाहन या जिन्हें अनुमति प्रदान की गई है वही वाहन जा सकेंगे, गोदौलिया से चौक होते हुए मैदागिन की तरफ मात्र 2 पहिया, स्कूल बस, एम्बुलेंस एवम वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान वाहनों का आवागमन मान्य होगा ,क्यू-आर कोड के माध्यम से संचालित ई-रिक्शा जो पूर्व में गोदौलिया से चौक होते हुए मैदागिन की तरफ आवागमन करते थे वह भी रिक्शा गोदौलिया से रामापुरा, नई सड़क, बेनियाबाग तिराहा होकर मैदागिन की तरफ जाएंगे, निर्धारित वन वे मार्ग पर ऑटो, ई-रिक्शा व अन्य 4 पहिया वाहनों पर गलियों से भी आवागमन करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक जाम की स्थिति को देखते हुए जनहित और क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से इस मार्ग पर एकल दिशा व्यवस्था लागू की जा रही है जो अतिआवश्यक है।