ऑटो चालकों का प्रशासन पर आरोप, तख्तियों से प्रतीकात्मक विरोध...
वाराणसी/भदैनी मिरर। जिला प्रशासन पर अनदेखी और पक्षपात का आरोप लगाते हुए ऑटो चालक अपनी ऑटो पर तख्ती लगाकर चल रहे है। उनका कहना है की ऑटो चालकों का परिवार आज भुखमरी के कगार पर आ गया है। प्रशासन एकतरफा कार्यवाही कर रहा है।
ऑटो चालक बाल किशन ने कहा कि टोटो को जिला प्रशासन ने बीएचयू गेट तक जाने की अनुमति दी है। आरोप लगाया की माजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन द्वारा ज्ञापन देकर गुहार लगाया जा चूका है कि टोटो चालक बीएचयू गेट से ही कैंट और सिटी के सवारी भर रहे है, जिससे हमारे स्टैन्ड तक सवारी आ ही नहीं रही है। क्या टोटो से जाम नहीं होता? सुंदरपुर से आने वालों को नरिया, संकटमोचन और रविन्द्रपुरी ऑटो स्टैन्ड बना दिया गया है। हम अपने स्टैन्ड पर है लेकिन प्रशासन की तुगलकी फरमान से हम आर्थिक संकट में है।