At the height of bureaucracy in the state, the government is strangling democratic values: Ajay Kumar Lallu

प्रदेश में अफसरशाही चरम पर, लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रही है सरकार: अजय कुमार लल्लू


प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों के हौंसले बुलंद:अजय कुमार लल्लू


आशीष अवस्थी



लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में बढ़ रही अफसरशाही को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया है। उन्होंने बिजनौर में कोर्ट के अंदर हुई हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूरे सूबे में अराजकता का माहौल है।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में अफशाही का बोलबाला है। अफसर जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों तक का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालात इतने बदतर हैं कि सत्ता दल के विधायकों का उत्पीड़न करने से अफसर बाज नहीं आ रहे हैं। भाजपा तक के विधायक सदन के अंदर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह अंदाजा लगाया जा सकता कि आम जनता का क्या हाल होगा? तानाशाही और अफसरशाही किसके दम पर हो रही है, पूरे सूबे की जनता योगी आदित्यनाथ की सरकार से जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि बढ़ रही अफसरशाही लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटने पर उतारूँ है।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बिजनौर में अदालत के अंदर जिस तरह से हत्या हुई है उससे साफ है कि पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।