सराफा व्यवसायी के हत्यारोपियों ने जौनपुर में किया आत्मसमर्पण
वाराणसी पुलिस आरोपियों को ला रही शहर, परिवार के दबाव में किया यह काम...
वाराणसी।कैंट थाना अंतर्गत हुकुलगंज में बीते मंगलवार की रात सराफा व्यवसायी की हत्या कर लाखों रुपये के आभूषण लूटने वाले दोनों आरोपियों ने शुक्रवार को खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। थानागद्दी निवासी सतीश चंद्र सेठ की हुकुलगंज में ज्वेलरी की दुकान थी। दुकान के ही पिछले हिस्से में सतीश का मकान भी है। मंगलवार की रात सतीश दुकान बंद कर गली के रास्ते अपने घर में जा रहे थे। इसी दौरान केराकत निवासी राजेश सेठ अपने भांजे संदीप व अन्य साथियों के साथ सतीश के पास पहुँचा। पूर्व परिचित होने के नाते सतीश सभी को अपने घर मे ले गया। सभी ने मिलकर सतीश का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और लाखों के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
वहीं खुद को पुलिस के हवाले करने के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद अपने हिस्से में आये आभूषणों की बोरी लेकर राजेश अपने भांजे संदीप के साथ जब घर पहुंचा तो उसके परिजन इतना सारा आभूषण देखकर चौंक गए। उन्होंने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने पूरी बात बताई जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने दोनों को लूट के आभूषणों के साथ उन्हें केराकत कोतवाली में पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल बिंद कुमार दोनों आरोपियों से पूछताछ में लगे हैं। आरोपियों को लेकर वाराणसी पुलिस बनारस आ रही है।