अपील: बहकावे और बरगलाने में न आएं जनता, बनारस है अमन सुकून का शहर
शहर काजी ने कहा अपने शहर के हालात किसी कदर नहीं बगड़ने देंगे...
वाराणसी। शुक्रवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में एनआरसी और सीएए के विरोध में हुई हिंसा के बाद शहर काजी मोहम्मद गुलाम यासीन के नेतृत्व में एसएसपी प्रभाकर चौधरी व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोगों को शहर गंगोजमुनी यकजहती को कायम रखते हुए अमन चैन बनाए रखने की अपील की। उच्चाधिकारियों ने भेलूपुर थाना से सोनारपूरा, मदनपुरा, गोदौलिया, गिरिजाघर चौराहा, रेवडी तालाब होते हुए आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर शहर काजी के साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अमन चैन बनाए रखने के साथ ही किसी के बरगलाने व बहकावे में कतई न आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कृत्य नहीं करें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। ऐसा भयमुक्त माहौल बनाए कि आमजन निडर होकर अपना व्यवसाय, सेवा कार्य, दैनिक कार्य व पढ़ाई लिखाई करें। पर्यटक व आगंतुक भी बिना किसी संदेह के यहां भ्रमण करें व खरीददारी करें। इसी में सबकी तरक्की है। लगभग 2 घंटे तक लगातार चलते हुए जिलाधिकारी ने लाउडस्पीकर से लोगों में सौहार्द, अमन चैन के संदेश के साथ उनमें भाईचारा से रहने और अपने व्यवसाय व कार्यों को निडरता से करने का भाव भरा। भ्रमण के दौरान पूरा बाजार खुला था। लोग सामान्य जनजीवन की तरह अपने कार्यों में लगे थे।
शहर काजी हाजी मोहम्मद गुलाम यासीन ने विशेष रुप से लोगों को मोहब्बत का पैगाम देते हुए कहा कि बनारस शहर अमन सुकून का शहर है। यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब हमारे हैं और हमारे रहेंगे। शहर काजी ने जोर देते हुए कहा कि हम अपने हालात किसी कदर बिगाड़ने नहीं देंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बनारस गंगा जमुनी तहजीब का शहर है, जो पूरी दुनिया में विख्यात हैं। इसे बनाए रखना हम सभी के साथ यहां के वाशिन्दों का कर्तव्य है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा हर क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस पिकेट तथा मजिस्ट्रेट व मोबाइल फोर्स बराबर गस्त पर है। शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। एहतियातन नेटवर्क सेवाएं अभी बंद है। लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा पुलिस को सूचित करने को कहा गया है। जनपद में धारा 144 लागू है।