Apex College of Nursing welcomes new students with cultural programs

एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नए छात्रों का स्वागत



वाराणसी। एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नए सत्र के छात्रों के लिए सीनियर छात्रों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रेडिएशन ओंकोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल, प्रधानाचार्य प्रो. आर जोहँसी रानी, उप प्रधानाचार्य डॉ अनीता नंदी व फैकल्टी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने नृत्य व गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने नवागत विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि एपेक्स नर्सिंग कॉलेज ने अपनी गुणवत्ता को निरन्तर बढ़ाते हुए चिकित्सकीय क्षेत्र में कुशल व अनुशासित नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित कर अपनी पहचान बनाई है और हमें गर्व है कि छात्र शत प्रतिशत परिणाम से यहां उत्तीर्ण होते हैं। कार्यक्रम में  जीएनएम, एएनएम, बीएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी की छात्राओं समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।