Anger erupted over female teacher's death, protesting and returning to minister

महिला शिक्षिका के मौत पर फूटा गुस्सा, विरोध कर मंत्री को लौटाया



पुलिस पर शिथिलता का आरोप, एसआई निलंबित खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज...




वाराणसी/भदैनी मिरर। तेलियाबाग क्षेत्र के रंगिया मोहल्ला निवासी युवा शिक्षिका की गुमशुदगी और मौत मामले में पीड़ित परिजनों के घर मातमपुर्सी करने पहुंचे स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल पर आक्रोश फुट गया। परिजनों ने मंत्री को बैरंग वापस कर दिया। साथ ही जमकर पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।



आमजन और परिजनों का सवाल है कि शिक्षिका 11 दिसंबर की शाम मलदहिया स्थित चर्च कंपाउंड में ट्यूशन पढ़ाने गई। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। ऐसे में परिवार वालों ने इसकी सूचना देने के लिए पहले चेतगंज थाने पहुंचे तो वहां से उन्हें सिगरा थाने जाने को कहा गया। सिगरा पहुंचने पर केस चेतगंज थाने का बताया गया। दो थानों के सीमा विवाद में 11 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई। उधर परिवार वाले पूरी रात परेशान रहे। अगले दिन भी वो थानों के सीमा विवाद में ही फंसे रहे। खैर किसी तरह क्षेत्रीय पार्षद के प्रयास पर 12 दिसंबर को सिगरा थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। लेकिन पुलिस एक युवती की गुमशुदगी दर्ज कर चैन से बैठ गई। उसकी तलाशी का कोई प्रयास नहीं किया गया। आरोप लगाया कि जिले के ही एक थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिलता है तो क्या पुलिस का यह कर्तव्य नहीं बनता कि वह गायब युवती के परिजनों को बुला कर शिनाख्त कराने की कोशिश करते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चौबेपुर के ढकवा गांव में गंगा में उतराए मिले युवती के शव की सूचना 14 दिसंबर की सुबह मीडिया में आने के बाद खुद परिवार के लोग दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचते हैं और युवती की शिनाख्त करते है। क्या इसे पुलिस की लापरवाही न माना जाए।



पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती के सिर में चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि गंगा में डूबने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद से जिले के कप्तान प्रभाकर चौधरी आगे आए हैं। वह 14 दिसंबर से ही लगातार सक्रिय हैं। 15 दिसंबर की सुबह ही वह सिगरा थाने पहुंचे और देर तक थाने में बैठ कर पूछ-ताछ और शहर के तिराहों और चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुट गए। इस दौरान उन्होंने शिथिलता पाने पर उपनिरीक्षक राजू कुमार राय को निलंबित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक तेलियाबाग के रंगिया मोहाल से महदहिया चर्च कंपाउंड तक के सभी सीसीटीवी कैंमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पुलिस मैदागिन से राजघाट तक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। युवती के 11 दिसंबर के लोकेशन को तलाशने में जुटी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।