छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ मनोरंजन भी जरूरी- प्रो. टी एन सिंह
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने कार्यक्रमों के माध्यम से देश की संस्कृति को किया जीवंत
वाराणसी। छात्रों को पठन-पाठन के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए समय- समय पर विद्यालयों द्वारा उनका मनोरंजन किया जाना व तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना अति आवश्यक है। उक्त बातें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी एन सिंह ने मंगलवार को नारिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव मुग्धा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रामनरेश व मुख्य अतिथि द्वारा भगवान गणेश व माता सरस्वती को पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, नाटक, हरियाणवी नृत्य, फैशन शो आदि कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक संदीप ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें समय के सदुपयोग का महत्व बताया व जीवन की कर्मठता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य ए के श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।