After Aamir Khan, Ranveer and Alia arrive for shooting

आमिर खान के बाद रणवीर और आलिया शूटिंग के लिए पहुंचे काशी



वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बाद रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अब अपनी आने वाली फ़िल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए काशी पहुंचे हैं। शूटिंग के लिए रणवीर और आलिया गुरुवार की रात से ही शहर में आ चुके हैं। इसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ​ही अस्सीघाट पर उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है। गौरतलब हो कि इस फिल्म के शूटिंग के लिए रणबीर और आलिया पहले भी शहर में आ चुके है।  इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण के सुपर स्टार नागार्जुन भी हैं। अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो पिछले वर्ष प्रयागराज कुम्भ मेले में ड्रोन के साथ लांच किया गया था। फिल्म में मौनी रॉय विलेन की भूमिका में है। रणबीर अपने किरदार के लिए काफी तगड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपने किरदार के लिए कई तरह की मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है। उन्होंने अपने किरदार के लिए कलारीपयात्तु और वर्मा कलाई जैसी मार्शल आर्ट्स की खास ट्रेनिंग ली है। यही नहीं फिल्म में वो अपने हाथों से आग निकालते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक अस्सीघाट के निकट चेतसिंह किले और आस— पास में फिल्म की शूटिंग का सेट बन चुका है। फिल्म की शूटिंग गंगा उसपार रेत पर और नाव पर भी होगी। जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है।  बता दें कि इन दिनों धर्म नगरी काशी शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं का फेवरेट डेस्टिनेशन बन गई है। बॉलीबुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक और अभिनेता अपनी फिल्म की शूटिंग करने शहर में पहुंच रहे है।