Advocates for social honored by this institution in court ...

समाजसेवा के लिए अधिवक्ताओं ने कचहरी में इस संस्था को किया सम्मानित...



वाराणसी/भदैनी मिरर। हर इंसान चाहता है की गरीब-असहायों की मदद करें मगर ईश्वर यह कार्य सबको नहीं देता। एक चिकित्सक के तौर पर हमारा कर्तव्य होता है की समाजसेवा के साथ-साथ उन सबकी सेवा हो जो असहाय और लाचार है। उक्त बातें अर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन ड़ॉ. आलोक कुमार तिवारी ने मंगवार को वाराणसी कचहरी में आयोजित वाराणसी बार एसोशिएशन द्वारा सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के एक सशक्त प्रहरी है, इंसान को न चाहते हुए भी दो स्थानों पर जरुर जाना पड़ता है एक कचहरी और दूसरा अस्पताल। यदि इन दोनों स्थानों पर सेवा का भाव उत्पन्न हो जाये तो समाज के असहायों और लाचारों को काफी मदद मिलेगी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ड़ॉ. आलोक तिवारी और अर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर राजन पांडेय का सम्मान किया। यह सम्मान उन्हें निःशुल्क चिकित्सा कार्यक्रम, फ्री भोजन और कम्बल वितरण के लिए दिया गया। 



इस दौरान वाराणसी बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारा काम कानून से जुड़ा है, कोई भी समाजसेवी यदि क़ानूनी रुप की मदद चाहता है बार एसोशिएशन हमेशा उसके लिए तैयार है। समाजसेवी और अधिवक्ता किसी जनहित के मुद्दे को मिलकर उठाये तो सफलता मिलनी शत-प्रतिशत तय है। इस दौरान महामंत्री विनोद कुमार शुक्ला, अध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसोशिएशन  शिवपूजन सिंह गौतम, महामंत्री वृजेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश कुमार पांडेय, वाराणसी बार एसोशिएशन के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, अभय कुमार दीक्षित सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।