जुमे पर प्रशासन अलर्ट, शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज
यूपी के दर्जनों जिलों में इंटरनेट सेवा ठप
वाराणसी/भदैनी मिरर। नागरिक संशोधन कानून को लेकर बीते शुक्रवार को हुए यूपी में हिंसक झड़प के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया। हिंसक झड़प में पहुंची क्षति की आपूर्ति दंगाइयों से कराने की घोषणा के बाद डीजीपी ओपी सिंह खुद प्रदेश के हालात पर नजर बनायें हुए है। जिसके बाद प्रदेश के सभी जिला कप्तानों ने गुरुवार से ही अलर्ट मोड़ पर है।
यूपी के करीब दो दर्जन जनपदों में इंटरनेट सेवा ठप्प होने के बीच शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई है। पिछले एक सप्ताह से वाराणसी के जिलाधकारी कौशल राज शर्मा और ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी गली-गली घूमकर शांति व्यवस्था बनाएं रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर गंगो-जमुनी यहजहती के लिए प्रसिद्ध काशी में अमन-चैन बहाल करने की अपील करते रहे।
गुरुवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल, एडीजी वृजभूषण पूरी फ़ोर्स के साथ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पैदल मार्च कर सामान्य तरीके से जनजीवन पटरी पर लाने की अपील की। साथ ही शुक्रवार को नमाज के बाद शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों को लौट जाने को कहा था। खुफिया तंत्र (एलआईयू) और जिला प्रशासन अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह
शुक्रवार की सुबह नई सड़क, बेनियाबाग, फातमान सहित संवेदनशील इलाकों में एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश सिंह, एडीएम सिटी ने खुद जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा की शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। चिन्हित करके सबके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस सहयोग करने की जनता से अपील करने के साथ कहा की किसी भी बेगुनाह को छुआ नहीं जाएगा, मगर दोषियों को छोड़ा भी नहीं जाएगा।