4-day UP Fashion Week concludes

4 दिवसीय यूपी फैशन वीक का हुआ समापन, डिजाइनर परिधानों की लगी प्रदर्शनी



वाराणसी। युवाओं व महिलाओं को फैशन, टेक्सटाइल्स एवं हस्तशिल्प हुनर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से फैशन एंड स्टाइल स्कूल ऑफ फैशन डिज़ाइनर, मोशन पिक्चर्स लर्नर्स और हुनर ए बनारस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 4 दिवसीय यूपी डिजाइनर्स वीक में चौथे और अंतिम दिन विभिन्न स्थानों से आये डिजाइनरों द्वारा बनाये गए परिधानों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसके साथ ही फैशन फोटोशूट के लिए मुम्बई से आये फोटोग्राफर कुणाल कावा एवं दक्ष नारायण द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों फोटोग्राफर ने प्रतिभागियों को अवश्यक जानकारी दी। इस दौरान कोऑर्डिनेटर मंजूषा श्रीवास्तव ने बताया कि फैशन इंडस्ट्री में कैरियर की अपार सम्भावनाये होती हैं।



जिसे देखते हुए फैशन, टेक्सटाइल मॉडलिंग व आर्ट में कैरियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से इस 4 दिवसीय फैशन वीक का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों में उपहार व प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए। इसके साथ ही विजेताओं को क्राउन पहना कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में  प्रशांत गुप्ता, तरित श्रीवास्तव, रवि, चंचल सर्द,  जी डी गोयंका, आशु त्रिपाठी, अनुपमा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।