3 killed, dozens injured by cargo overturn

मालवाहक पलटने से 3 की मौत, दर्जनों घायल



वाराणसी। मटर और मिर्च तोड़ने के लिए मैजिक वाहन से भरकर मजदूरों को ले जाते समय रोहनिया थाना के हरसौसा गांव के समीप बड़ा हादसा हो गया। मालवाहक पलटने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही मृतकों का पंचनामा किया।
बताया जाता है कि रोहनिया थाना क्षेत्र के हरसौसा गांव से मैजिक में करीब 35 लोगों की संख्या में खेतों में काम करने वाले लोग मिर्जापुर में मिर्च और मटर तोड़ने जा रहे थे। जैसे ही हरसौसा गांव में पहुंचे अचानक मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई। जिसमें 2 महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं इनमें 8 की हालत गंभीर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया व अन्य का जाखिनी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।


 


मृतक- फुलकुमारी 65वर्ष, बवना 67 वर्ष,आशीष 14 वर्ष 


घायल - फुरपत्ती कुमारी, राधा, सारधा, मीरा, मुन्नी, चन्दा, अन्नू, सरिता, सरोजा, उजाला, लालमनी, केवला, राजकुमारी, राजपत्ती, राहुल, शिला, सुमन


 


रेफर - बेबी, सुमन, उजाला, नीलम, परसिद्धी, जतना, बुक्की, सरिता