Security increased at Varanasi Airport after explosives found at Delhi Airport




दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्फोटक मिलने के बाद बढ़ाई गई वाराणसी एयरपोर्ट की सुरक्षा


चलाई गई रेंडम चेकिंग, आतंकी हमले का दंश झेल चुकी है काशी...



नई दिल्ली/वाराणसी। दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों पर आतंकी हमलों की आशंका के बीच आज इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संदिग्ध हालात में लावारिस बैग में संदिग्ध विस्फोटक मिलने से मचे हडक़ंप के बाद शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। आशंका है कि बैग में आरडीएक्स है जो बड़े विस्फोट को अंजाम दे सकता था। बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की और उसे कूलिंग किट में रखा गया। हालांकि, अब तक पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर जांच के दौरान बैग से उन्हें किस तरह का विस्फोटक सामान बरामद हुआ है। वहीं दिल्ली की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में मुस्तैद सीआईएसएफ के मुताबिक, आज तडक़े पिलर नंबर 4 की इंट्री के पास एक संदिग्ध बैग मिला। इसे कॉस्टेबल वीके सिंह ने देखा। बैग को कब्जे में लेकर ईवीडी जांच की गई। इस दौरान बैग के अंदर आरडीएक्स जैसा विस्फोटक मिला। तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। किसी बड़ी घटना की आशंका के बीच जांच के दौरान एक-दो घंटों के लिए टर्मिनल तीन व चार के सामने की सडक़ को बंद कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अन्‍य सुरक्षा दस्ते भी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। दरअसल अयोध्‍या में राम जन्मभूमि की जमीन के मालिकाना हक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अगले कुछ दिनों में आने वाले फैसले के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है । वाराणसी काफी समय से आतंकियों के निशाने पर रही है।


आतंकी हमले का दंश झेल चुकी है काशी

दशाश्‍वमेध घाट, कचहरी, संकटमोचन मंदिर, कैंट स्‍टेशन और शीतला घाट पर आतंकी हमलों में अब तक दो दर्जन से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। बीते दिनों वाराणसी में आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्‍तान से धमकी भरा ट्वीट भी आ चुका है। ऐसे में नई दिल्‍ली में भारी सुरक्षा के बीच खतरनाक विस्‍फाेटक बरामदगी को लेकर शहर में भी अलर्ट की स्थिति है। इस कड़ी में बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह से लेकर दोपहर तक एयरपोर्ट पर कई बार रेंडम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों और वाहनों के साथ ही संदिग्ध रूप में खड़े लोगों की भी जांच की गयी। मुख्य टर्मिनल भवन में प्रवेश से पहले भी यात्रियों के साथ ही उनके बैग की विधिवत जांच के बाद ही उनको आगे प्रवेश दिया जा रहा है। सीआईएसफ के कमांडेंट सुब्रत झा ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गयी है और चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवान नजर जमाए हुए हैं।