Negligence is not the disease but the cause of death of epilepsy patients: Prof. VN Mishra

बीमारी नहीं बल्कि लापरवाही है मिर्गी के मरीजों के मौत का कारण : प्रो. वी एन मिश्र



सोनभद्र जेल के बंदियों को किया जागरूक, बताए लक्षण और उपाय



सोनभद्र। मिर्गी सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को बीएचयू पूर्व चिकित्साधीक्षक व ख्यात नेरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्रा ने सोनभद्र जेल में मिर्गी जागरूकता कार्यक्रम चलाया | इस दौरान उन्होंने सैकड़ों बंदियों को मिर्गी के लक्षण और उपाय बताते हुए समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की बात कही इसके साथ ही प्रो. विजयनाथ मिश्र ने जेल के अस्पताल का निरिक्षण किया | बताया की मिर्गी के मरीजों की बीमारी से नहीं बल्कि लापरवाही से मौत होती है उन्होंने बताया कि मिर्गी का मरीज चिकित्सकीय सलाह पर रोज़ाना दवा खा कर आम जीवन व्यतीत कर सकता है | बंदियों को कहा कि आप भी समाज के हिस्से हैं चिकित्सक होने के नाते हमारा कर्तव्य है देश का कोई भी नागरिक बिमारी को लेकर अज्ञानता ना रखें थोड़ी भी दिक्कत होने पर बंदी तत्काल अपने अधिकारियों को सूचना दें और उचित इलाज करवाए |



चेताया कि कल के दिन आप जब बाहर होंगे तो आपकी अपनी दुनिया होगी और आपका अपना समाज होगा उसमे आपको देखना है कि कोई व्यक्ति मिर्गी को लेकर अंध विश्वास ना पाले, झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े | कहा कि मिर्गी का इलाज संभव है अब उसे ख़त्म भी किया जा सकता है ज़रूरी है सही वक़्त पर इलाज कराया जाए | इस दौरान जेल वार्डन अखिलेश कुमार तिवारी के साथ सैकड़ों बंदी मौजूद रहें |