Mahindra Education Private Limited organized seminar for career growth

करियर ग्रोथ के लिए महिंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने आयोजित किया सेमिनार




वाराणसी। महिंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गुरुवार को दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित छात्रों को करियर ग्रोथ व आने वाले आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों व विभिन्न स्थानों से आये ट्रेनरों द्वारा नए पैटर्नों के आधार पर टिप्स दिए गए। इस दौरान करियर काउंसलर शंकर नारायण ने बताया कि महिंद्रा एजुकेशन द्वारा अब तक पूरे भारत के लगभग 500 व वाराणसी के लगभग 200 छात्रों का बैंक, रेलवे, एसएससी समेत विभिन्न पदों के लिए चयन किया जा चुका है। छात्रों के करियर ग्रोथ के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं इसके साथ ही ऑफलाइन और ऑनलाइन स्पीड टेस्ट, ई-मासिक पत्रिका, डिजिटल क्लासेज समेत विभिन्न सुविधाएं दी जाती हैं। छात्रों के लिए डिजिटल एप के माध्यम से भी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है ताकि छात्रों को अपने करियर को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलता रहे और वो पूरे जिले समेत संस्थान का नाम रौशन कर सकें। सेमिनार में संस्था के एमडी नवीन कुमार जैन, डी. के. धीरज, हिरेन मिश्रा, यशी पांडेय, अतुल अवस्थी समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।