Health camp to be held in CM Anglo Bengali School

सी एम एंग्लो बंगाली स्कूल में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर


 



वाराणसी। भेलूपुर स्थित सी एम एंग्लो बंगाली स्कूल में आगामी 10 नवम्बर को आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन (फोर्ड हॉस्पिटल) के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य व रक्दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी संस्था के चेयरमैन डॉ. आलोक तिवारी ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 1000 लोगों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी अपना सहयोग करेंगी। उन्होंने बताया की जनमानस की सेवा व स्वास्थ्य विभाग के निर्वाहन के उद्देश्य स्व पूर्व में भी इन तरह के आयोजन संस्था करती आई है। आगे भी प्रत्येक तीन माह पर यह शिविर लगाया जाएगा। पत्रकारवार्ता में संस्था के निदेशक राजन कुमार पांडेय, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ श्वेता शाही, समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।