विश्व सीओपीडी दिवस पर निकलेगी जागरुकता रैली
वाराणसी। विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल की ओर से जन जागरूकता रैली का आयोजन आगामी 20 नवम्बर को किया जा रहा है। उस बात की जानकारी ब्रेथ ईजी अस्पताल के वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ एस के पाठक ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि रैली की शुरुआत अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। जो लंका, दुर्गाकुंड, सोनारपुरा होते हुए अस्सी घाट पहुँच कर समाप्त होगी। इसके बाद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें ब्रेथ ईजी वैन शहर के प्रमुख चौराहों व अन्य स्थानों पर जाकर चलचित्र के माध्यम से लोगों सीओपीडी बीमारी के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही मरीजों का निःशुल्क दमा व फेफड़ों की जांच भी की जाएगी। इसके बाद 21 नवम्बर को यह वैन आस-पास के गांवों में। जाकर लोगों को जागरूक करेगी। वहीं 23 व 24 नवम्बर को चिकित्सकीय संगोष्ठी के दौरान आधुनिक पद्धति से सीओपीडी के ईलाज के बारे में चिकित्सकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा।