दुनियां का हर 10 में 9 व्यक्ति ले रहा प्रदूषित हवा में सांस
काशी का यह चिकित्सक कर रहा सबको जागरूक
वाराणसी। वायु प्रदूषण को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। चाहे व मेट्रो सिटी दिल्ली हो या बनारस चारों ओर जनता प्रदूषण की मार झेल रही है। सरकारें भी प्रदूषण कम करने में विफल साबित हो रही हैं। जिसे लेकर चिकित्सक चिंतित है। दिन प्रतिदिन प्रदूषित वातावरण से होने वाली बीमारियों के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। दमा, सीओपीडी, एलर्जी और फेफड़े की अन्य बीमारियों का मुख्य कारण वायु प्रदूषण ही हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन (वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) के अनुसार विश्व के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 शहर भारत के हैं। इनमें कानपुर और गाज़ियाबाद के बाद वाराणसी तीसरे सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ 20 लाख मौतें पर्यावरण प्रदूषण के कारण हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर 10 व्यक्तियों में से 9 व्यक्ति प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं।
लगभग 42 लाख लोग वायु प्रदूषण की वजह से मौत के शिकार हुए और 38 लाख लोगों की मौत कुकिंग और प्रदूषित ईंधन के कारण हुई। भारत में वायु प्रदूषण के कारण हर साल लगभग 12 लाख मौतें होती हैं। यदि व्यापक रोकथाम न हुई तो यह आंकड़ा वर्ष 2050 तक 36 लाख मौतों को पार कर जाएगा। जिसे देखते हुए ब्रेथ ईजी टी.बी चेस्ट,एलर्जी केयर अस्पताल विश्व सी.ओ.पी.डी दिवस के अवसर पर पूरा सप्ताह सी.ओ.पी.डी दिवस के रूप में मना रहा है। जिसमे ब्रेथ ईजी द्वारा वाराणसी एवं आस-पास की जनता को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा हैं, इसी कड़ी में शनिवार को सी.ओ.पी.डी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ब्रेथ ईजी के वरिष्ट चिकित्सक डॉ. एस.के पाठक ने आडियो-विजुअल के माध्यम से उपस्थित लोगों को वायु प्रदूषण व उससे होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।