Vibhutinath Mishra Smriti cricket competition concludes

विभूतिनाथ मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 


आनंद क्रिकेट अकादमी टीम ने मारी बाजी 



वाराणसी। बीएचयू के रुइया मैदान में चल रही 5वीं विभूतिनाथ मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार से द्रोणाचार्य अवार्ड से पुरस्कृत संजय भारद्वाज रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शिवपुर अकादमी और आनंद क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें शिवपुर अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। जिसमें आनंद क्रिकेट अकादमी बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता रही।


 



 



 



मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन डॉ आर. एन. सिंह व वरिष्ठ क्रिकेटर पी.पी. आनंद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. वी एन मिश्रा ने की। कार्यक्रम में समारोह में  बीएचयू के संयुक्त रजिस्ट्रार मयंक नारायण सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी कुंवर वेंकटेश सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीआरपीएफ कमांडेंट राम लखन सिंह, प्रो. आर के जैन, प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ला, जावेद अख्तर खान, प्रभुदत्त त्रिपाठी, जमाल अख्तर, राजेश पटेल, राजेश जायसवाल, अनुराधा मिश्रा, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ अनूप कुमार उपस्थित रहे।