The poor can also celebrate Diwali

... ताकि गरीब भी मना सके दीपावली


 



वाराणसी। दीपावली पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया है। इस अवसर पर किसी का घर अँधेरे में न रहे इसका भी ख्याल सामाजिक संस्थाओं ने रखा। साथ ही उस सबका मुह मीठा हो सके जो समाज में निचले तबके के लोग है इसके लिए लोगों ने बढ़चढ़कर कदम बढ़ाया। इसी दिशा में आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन की ओर से चलाये जा रहे ए स्टेप टू ह्यूमानिटी कार्यक्रम के तहत  गरीब लोगो में मिष्ठान और मोमबत्ती वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक राजन कुमार ने बताया कि इस खुशी के पर्व पर लोगो में खुशियां बांटने और गरीब लोग भी यह पर्व मना सके इस उद्देश्य से आज संस्था की ओर से मिठाइयां और मोमबत्ती बांटी गई है। संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के लिए इस तरह के कार्यक्रम किये जाते हैं। 
इस दौरान संस्था के सदस्य विकाश पांडेय, शुभम शर्मा, बृजेश पाठक, अमित त्रिपाठी, प्रदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।