क्रिकेट पर पड़ा मौसम का असर, किया गया बड़ा बदलाव
हुई कांटे की टक्कर, विकास मीणा बने मैन ऑफ द मैच
वाराणसी। बीएचयू के रुइया मैदान में चल रही 5वीं विभूतिनाथ मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के नौंवे दिन अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच जयनारायण क्रिकेट क्लब व स्टेडियम एकादश के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मौसम खराब होने के कारण 40 ओवर के मैच को 35 ओवर में ही खत्म करना पड़ा। दोनों टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें जयनारायण क्रिकेट क्लब, स्टेडियम एकदाश को तीन रनों से हराकर फाइनल में पहुंची। मैच के बाद भारतीय एडवोकेट टीम के कप्तान व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ उपाध्याय ने विकास मीणा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ क्रिकेटर पी.पी. आनंद मिश्रा ने की। बता दे कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर प्रो. विजयनाथ मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।