Studio 11 branch in Sunderpur too

स्टूडियो 11 की शाखा सुंदरपुर में भी, बेहतर है सुविधाएँ 



वाराणसी।  सुंदरपुर नेवादा क्षेत्र में शनिवार को स्टूडियो 11 सैलून एन्ड स्पा का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मिसेज इंडिया ईस्ट प्रज्ञा पांडेय ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रज्ञा ने कहा कि कोई भी ग्राहक तभी पैसे देता है जब उसे बढ़िया सुविधा मिले। स्टूडियो 11 की सुविधाएँ बेहतरीन है।


https://youtu.be/m-JC-qgrdK8


संस्थान के अधिष्ठाता डॉ. अजय चौरसिया ने बताया कि स्टूडियो 11 हैदराबाद की कंपनी है। जिसकी उन्होंने वाराणसी के लिए फेंचाइजी ली है। उन्होंने बताया कि सैलून में हर प्रोसीजर के लिए अलग अलग सेक्शन बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिए उचित दामों में बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है। इस दौरान बीजेपी नेता अशोक चौरसिया, डॉ संजय चौरसिया, इंजिनियर आर.के. प्रसाद, गायत्री देवी, मदन लाल ,इंजिनियर राहुल चौरसिया, धीरज चौरसिया के साथ ओमेगा प्लस अस्पताल के निदेशक डॉक्टर कर्मराज सिंह मौजूद रहे।