डीएम ने स्थगित किया छात्रसंघ चुनाव
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव को जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत देव-दीपावली और दीपावली में अधिकतम फ़ोर्स की उपलब्धता को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया है। डीएम ने पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान विद्यापीठ में हुई मारपीट और फायरिंग को देखते हुए सख्त रुख अपनाया है।
विद्यापीठ की घटना का जाँच एडीएम विनय कुमार कर रहे थे। जांचोपरांत डीएम ने अगले आदेश तक चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया। जैसे ही इसकी सुचना प्रत्याशियों को लगी वह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचकर हंगामा करने लगे। आदेश के विरोध में छात्र नेताओं ने कुलसचिव और चुनाव अधिकारी का घेराव कर दिया। कुलसचिव डॉ साहब लाल मौर्या ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह आदेश जिलाधिकारी का है और हर हाल में आदेश का पालन कराया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ का चुनाव 4 नवम्बर , हरिश्चंद्र महाविद्यालय का चुनाव 16 नवम्बर और यूपी कॉलेज का चुनाव 18 नवम्बर को होना था जसे टाला गया है।