रेलवे की बड़ी सौगात, दीपावली और छठ के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें
वाराणसी। उत्तर प्रदेश और बिहार के सबसे लोकप्रिय त्यौहार दीपावली और छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा सौगात दिया है। रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा के साथ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने और स्टेशनों पर विशेष ठहराव भी करवायेगा। 
जानिए ट्रेन का सही समय
- 04526 नंबर की स्पेशल सरहिंद से 22, 26 व 30 अक्टूबर को दोपहर 12.20 बजे चलेगी। वही ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 5.35 बजे छूटकर रात 7.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- 04525 नंबर की स्पेशल सहरसा से 23, 27 व 31 अक्टूबर को रात 8.30 बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 12.55 बजे गोरखपुर से छूटकर तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
- 04092 नंबर की स्पेशल नई दिल्ली से 23, 26, 29 अक्टूबर व एक नवंबर को सुबह 9.20 बजे चलेगी। गोरखपुर से रात 11.30 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
- 04091 नंबर की स्पेशल जयनगर से 24, 27, 30 अक्टूबर व दो नवंबर को दिन में 3.30 बजे से चलेगी। गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 4.15 बजे छूटकर रात 7.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इन ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच
18 अक्टूबर को 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
इस तीन दिन यहां रुकेगी शहीद ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में जयनगर-बैजलपुरा स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार छह ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। 14674 शहीद एक्सप्रेस 17, 18 व 20 अक्टूबर को खजौली स्टेशन पर ही रुक जाएगी। 14673 शहीद एक्सप्रेस 19, 21 व 23 अक्टूबर को जयनगर के स्थान पर खजौली से चलाई जाएगी। वहीं 75014-75015 नंबर की नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवां डेमू ट्रेन 15 नवंबर तक नकहा जंगल से चलाई जाएगी। नकहा से गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।