कमलेश तिवारी हत्याकांड: बनारस में राज्य सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन
वाराणसी। राजधानी लखनऊ में हिन्दू नेता कामलेश तिवारी की हुई हत्या को लेकर काशी में जगह-जगह राज्य सरकार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा फूटता रहा। कोई प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर ऊँगली उठा रहा तो कोई सीएम को मठ चले जाने की नसीहत दे रहा। यूपी में लगातार बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों से विपक्षियों को जहा मौका मिल गया वही दूसरी ओर 'गुंडाराज खत्म' करने का नारा देकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भी प्रश्न खड़े होने लगे है।
शनिवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शोध छात्रों ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर चक्काजाम कर राज्य सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र शुभम तिवारी ने बताया कि एक तरफ भाजपा सरकार गुंडाराज खत्म करने की बात करती है और दूसरी तरफ प्रदेश में अपराध चरम पर है। हिन्दू सरकार में हिन्दू नेताओं की दिन दहाड़े हत्या कर दी जा रही है और सरकार चुप्पी साधी हुई है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी नहीं दे दी जाती हमारा विरोध जारी रहेगा। वहीं छात्रों का शिव सैनिकों ने भी समर्थन किया।