IG strict about security, hotel checking

सुरक्षा को लेकर आईजी सख्त, होटलों की हुई जाँच


कमियों पर होटल संचालकों और बीट प्रभारी को जमकर लताड़ा...



 


वाराणसी। त्योहारो में शहर में शांति व सुरक्षा को दृष्टि से पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने मंगलवार को  शहर के कई होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान  होटलो में रुके लोगो के बारे में जानकारी ली गई और  उनका आईडी प्रूफ चेक किया।
वही कई होटलो के मिले ख़राब सीसीटीवी कैमरे तो कई  रजिस्टर में मिली खामिया, जिस पर नाराज आईजी ने होटल मालिको को कड़े निर्देश देते हुए फटकार लगाई और जाँच के आदेश दिए। दूसरी ओर खामियों को देखते हुए आईजी ने जब होटल के कर्मचारियों से पुलिस चेकिंग की बात पूछी तो पता चला कि महीने दो महीने पर एक दो बार चेकिंग होती है। जिसपर आईजी ने रोडवेज चौकी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए, रूटीन चेकिंग करने का निर्देश दीया।
 चेकिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के साथ एसएसपी आकाश कुलकर्णी, चेतगंज सीओ मुस्ताक अहमद, सिगरा थाना प्रभारी, रोडवेज चौकी प्रभारी व भारी पुलिस फोर्स उपस्थित रही।