नौकरी जाने के डर से किया काली पट्टी बाँध सरकार का विरोध
वाराणसी। शिवपुर के मिनी स्टेडियम स्थित सेतु निगम के कर्मचारियों ने अपनी नौकरी पर आंच आने के डर से देर शाम में सरकार के खिलाफ काला फिता बांधकर विरोध जताया है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम कर्मचारी संघ के संयोजक शिवशंकर शुक्ला और इकाई सचिव अवधेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सेतु निगम के कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरूद्ध अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान अवधेश प्रसाद गुप्ता ने विरोध जताते हुए कहा की उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड में सातवा वेतनमान लागू होने के बाद भी अभी तक कोई भी महगांई किश्त लागू नहीं हुई है।जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार सेतु निगम के कर्मचारियों को अविलंब 12 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान करने और कार्यरत सभी कर्मियों को पूर्व की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान करने के साथ ही सेतु निगम में कार्यरत सभी कार्मिकों ( हेल्पर, ऑपरेटर,लिपिक सहित अन्य लोगों को मुख्यालय पर तैनात वाहन चालकों की भांति अतिकाल की सुविधा समान रूप से अविलंब प्रदान कराये जाने के साथ पांच सूत्रीय मांगें की। यह भी कहा कि यदि हमारे मांग पूरी नहीं होती है, तो हम लोग लखनऊ जाकर जिला मुख्यालय पर अपना विरोध प्रकट करेंगे।