विलय और निजीकरण को रोकने के लिए बैंककर्मी बैठे हड़ताल पर
कहा मांगें पूरी न होने पर हड़ताल लेगी जनांदोलन का रूप
वाराणसी। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन और बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वाहन पर मंगलवार को बैंककर्मी देशव्यापी हड़ताल पर रहे। इसी क्रम में वाराणसी में भी तमाम बैंकों में या तो ताले लटकते रहे व बैंककर्मी अपनी मांगो के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दिए। प्रदर्शन कर रहे बैंककर्मियों का कहना है कि सरकार की नीतियां बैंक विरोधी है। देश भर में बैंकों का विलय व निजीकरण किया जा रहा है। बैंककर्मियों की नौकरी सुरक्षा व वेतन के लिए सरकार शून्य हो जाती है। जबकि जब से केंद्र में बीजेपी सरकार आई है तब से जो भी नई नीतियां लागू हुई हैं चाहे वह नोटबन्दी हो, जनधन योजना हो या समाज सुरक्षा से सम्बंधित कोई भी योजना हो बैंककर्मी दिन रात सरकार के साथ डंटकर खड़े रहे हैं। बावजूद उसके हमारे साथ सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द विलय और निजीकरण को नहीं रोकती है तो हमारा हड़ताल जनांदोलन का रूप लेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।