आनंद क्रिकेट अकादमी पहुंची फाइनल में, 22 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल मैच
वाराणसी। बीएचयू के रुइया मैदान में चल रही 5वीं विभूतिनाथ मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन पहला सेमीफाइनल मनोज तिवारी क्लब एवं आनंद क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें आनंद क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। प्रतियोगिता में आनंद क्रिकेट अकादमी ने मनोज तिवारी क्लब को 91 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के बाद तुलसी स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व कप्तान प्रभुदत्त दिव्य प्रकाश सिंह और ऋषभ मिश्रा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ क्रिकेटर पी.पी. आनंद मिश्रा ने की। बता दे कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर प्रो. विजयनाथ मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।