American women detained with satellite phone

सेटेलाइट फोन के साथ हिरासत में अमेरिकी महिलाएं,फूलपुर थाने में पूछताछ


 



वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शु​क्रवार को सीआईएसएफ ने दो अमेरिकी महिलाओं को हिरासत में लिया है। सुरक्षा चेकिंग के दौरान  एक महिला के पास से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन मिला  । सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद विदेशी महिलाओं को फूलपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस व स्थानीय खुुफिया इकाई के अफसर महिलाओं से पूछताछ में जुट गये।
अमेरिका निवासी दो महिलाएं इन दिनों भारत भ्रमण पर आई हुई है। दोनों नई दिल्ली से ट्रेन से वाराणसी आई। यहां शहर में घुमने के बाद दोनों ​नई दिल्ली जाने के विमान पकड़ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर सामान की रूटीन जांच के दौरान एक महिला के बैग से सेटेलाइट फोन मिला। यह देख सुरक्षा कर्मियों ने दोनों महिलाओं को रोक एयरपोर्ट के अफसरों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के अफसरों ने महिलाओं से पूछताछ के बाद फूलपुर और एलआईयू को सूचित किया। फूलपुर पुलिस दोनों महिलाओं को अपने वाहन पर बैठा कर थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि दोनों महिलाओं को मालूम नही था कि भारत में सेटेलाइट फोन पर प्रतिबंध लगा है। पुलिस बरामद सेटेलाइट फोन की जांच में जुटी है।